पहलगाम, उधमपुर हमले में मारे गए लोगों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देंगे: ममता

पहलगाम, उधमपुर हमले में मारे गए लोगों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देंगे: ममता

पहलगाम, उधमपुर हमले में मारे गए लोगों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देंगे: ममता
Modified Date: April 26, 2025 / 07:51 pm IST
Published Date: April 26, 2025 7:51 pm IST

कोलकाता, 26 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए राज्य के तीन लोगों के आश्रितों और उधमपुर मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के जवान के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नदिया जिले के तेहट्टा के शहीद हवलदार जे. अली शेख की पत्नी को नौकरी भी देगी।

बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार पहलगाम हमले के पीड़ितों में से एक बितन अधिकारी के पिता को 10,000 रुपये मासिक का पेंशन देगी।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘अधिकारी के पिता को 10,000 रुपये मासिक बतौर पेंशन दी जाएगी। परिवार को दी जाने वाली 10 लाख रुपये की सहायता राशि को बराबर-बराबर बांटा जाएगा, जिसमें से पांच लाख रुपये उनकी पत्नी को और पांच लाख रुपये उनके माता-पिता को दिए जाएंगे।’’

भाषा

शुभम धीरज

धीरज


लेखक के बारे में