कोविड-19 पर प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक में ममता बनर्जी नहीं हुईं शामिल

कोविड-19 पर प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक में ममता बनर्जी नहीं हुईं शामिल

  •  
  • Publish Date - March 17, 2021 / 11:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

कोलकाता, 17 मार्च (भाषा) देश के कुछ हिस्सों में हाल में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई एक बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं।

राज्य सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि बनर्जी बैठक में शामिल नहीं हो सकीं, क्योंकि वह राज्य चुनावों के लिए प्रचार अभियान में व्यस्त थीं।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ढंग से हुई इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय शामिल हुए।

अधिकारी ने बताया कि बैठक में, बंद्योपाध्याय ने पश्चिम बंगाल में कोविड-19 टीके की अधिक खुराकों की आवश्यकता का मुद्दा उठाया।

देश के कुछ भागों में कोविड-19 की स्थिति बिगड़ रही है जिससे दूसरी लहर की आशंका को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

ताजा खबर