जीजेएम धड़े के नेता तमांग के साथ अगले सप्ताह मुलाकात कर सकती हैं ममता बनर्जी

जीजेएम धड़े के नेता तमांग के साथ अगले सप्ताह मुलाकात कर सकती हैं ममता बनर्जी

  •  
  • Publish Date - November 1, 2020 / 11:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

कोलकाता, एक नवंबर (भाषा) बिनय तमांग के नेतृत्व वाले गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) धड़े में बढ़ते अंसतोष के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें अगले सप्ताह मुलाकात करने का निमंत्रण दिया है। बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि तमांग के साथ ही गोरखा प्रांतीय प्रशासन (जीटीए) के अध्यक्ष अनित थापा महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए सचिवालय में बनर्जी के साथ मुलाकात कर सकते हैं।

तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कहा, ” हां, मुख्यमंत्री ने अगले सप्ताह सचिवालय में एक बैठक बुलाई है जिसमें तमांग और थापा भी मौजूद रहेंगे। हमें पूरा भरोसा है कि लोगों के हितों के मद्देनजर दार्जिलिंग घाटी को विकसित करने और उसके सौंदर्यकरण के लिए की गई मुख्यमंत्री की पहल का सभी समर्थन करेंगे।”

बिनय तमांग के नेतृत्व वाले जीजेएम धड़े का वर्तमान में दार्जिलिंग पर राजनीतिक नियंत्रण है और उन्होंने जीजेएम के अन्य नेता बिमल गुरुंग को क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने देने की बात कही है।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत