ममता ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर निशानेबाज सिफ्ट कौर सामरा को बधाई दी
ममता ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर निशानेबाज सिफ्ट कौर सामरा को बधाई दी
कोलकाता, 27 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चीन में 19वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर निशानेबाज सिफ्ट कौर सामरा को बुधवार को बधाई दी।
चीन के हांगझोउ में एशियाई खेलों के चौथे दिन सामरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
बनर्जी ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जीतने के लिए भारतीय महिला निशानेबाजों की टीम को भी बधाई दी।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “19वें एशियाई खेलों के चौथे दिन भारत का झंडा पांचवें स्वर्ण और कुल 19 पदकों के साथ ऊंचा लहरा रहा है! पचास मीटर राइफल थ्री पोजीशन व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर निशानेबाज सिफ्ट कौर सामरा को हार्दिक बधाई। इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए आशी चौकसे को भी बधाई।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण जीतने के लिए मनु भाकर, रिदम सांगवान और ईशा सिंह की शूटिंग टीम पर बेहद गर्व है।”
बनर्जी ने कहा, “50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन टीम शूटिंग स्पर्धा में रजत पदक जीतने के लिए भारतीय महिला टीम की सदस्यों आशी चौकसे, मानिनी कौशिक और सिफ्ट कौर सामरा को शुभकामनाएं।”
मुख्यमंत्री ने पुरुषों की स्कीट (निशानेबाजी का एक खेल) स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए अंगद वीर सिंह बाजवा, गुरजोत खांगुरा और अनंत जीत सिंह नरूका की भारतीय टीम को भी बधाई दी।
भाषा प्रशांत देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



