ममता बनर्जी का बीजेपी पर निशाना, कहा- संसद ठप कर राहुल को ‘हीरो’ बनाने की कोशिश

ममता बनर्जी का बीजेपी पर निशाना, कहा- संसद ठप कर राहुल को 'हीरो' बनाने की कोशिश! Mamta Banerjee's target on BJP

  •  
  • Publish Date - March 20, 2023 / 12:39 AM IST,
    Updated On - March 20, 2023 / 06:38 AM IST

बहरमपुर: Mamta Banerjee’s target on BJP पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा ब्रिटेन में की गई टिप्पणियों के लिए संसद की कार्यवाही बाधित कर उन्हें ‘हीरो’ बनाने की कोशिश कर रही है ताकि ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके।

Read More: फटी रह गई पुलिस की आंखें, कार से इस हाल में मिले 20 करोड़ रुपए और चरस….

Mamta Banerjee’s target on BJP तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले में पार्टी की आंतरिक बैठक में कार्यकर्ताओं को फोन पर संबोधित करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भाजपा से लड़ने में नाकाम रही है और पश्चिम बंगाल में भाजपा के साथ उसकी मौन सहमति है।

Read More: Weekly Horoscope: 20 मार्च से आने वाले 7 दिनों तक इन राशि वालों की रहेगी मौज, पूरी होगी हर इच्छा, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 

टीएमसी के मुर्शिदाबाद जिला प्रमुख एवं सांसद अबू ताहिर ने पीटीआई-भाषा से कहा, “ हमारी पार्टी की अध्यक्ष ने फोन पर हमारी आंतरिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जानबूझकर राहुल गांधी को ‘हीरो’ बनाने की कोशिश कर रही है और उनकी टिप्पणी पर संसद की कार्यवाही को बाधित कर रही है।”

Read More: अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार, दो बच्चों समेत 3 लोगों की मौत, 10 घायल

सांसद ने मुख्यमंत्री के हवाले से कहा, “ भाजपा अपने हितों की पूर्ति के लिए ऐसा कर रही है ताकि अन्य विपक्षी दल आम लोगों से जुड़े मुद्दों को नहीं उठा सकें। वे राहुल गांधी को विपक्षी खेमे का ‘हीरो’ बनाना चाहते हैं।” मुर्शिदाबाद जिले की आंतरिक बैठक रविवार शाम को बहरमपुर पार्टी कार्यालय में हुई।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक