Lok Sabha Chunav 2024:  मोदी की गारंटी को ममता ने कहा चुनावी जुमला, बताया लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें जीतेगी भाजपा 

Mamta called Modi's guarantee an election slogan

  •  
  • Publish Date - April 13, 2024 / 03:30 PM IST,
    Updated On - April 14, 2024 / 12:26 AM IST

Mamta Banerjee Latest News. Image Source- IBC24 Archive

जलपाईगुड़ी: Lok Sabha Chunav 2024 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 200 सीट पर भी जीत दर्ज नहीं कर सकेगी। उन्होंने इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से दी जा रही गारंटी को ‘झूठा’ करार दिया।

Read More: ट्रैक्टर चलाते हुए सभा में पहुंचे मंत्री श्याम बिहारी, एक तरफ बैठे वित्तमंत्री OP चौधरी तो दूसरी तरफ योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष 

Lok Sabha Chunav 2024 उत्तरी बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा भीमराव आंबेडकर द्वारा बनाया गये संविधान को नष्ट कर रही है। तृणमूल कांग्रेस की चुनावी रैली में उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा 200 सीट भी नहीं जीतेगी। उन्होंने उत्तर बंगाल के लिए क्या किया है? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘गारंटी’ के झांसे में नहीं आएं। ये कुछ और नहीं बल्कि चुनावी जुमला है।’’

Read More: Truke Q1 Series: गेमर्स और म्यूजिक लवर्स के लिए आ गया धांसू फीचर वाला ये ईयरबड्स, कीमत हजार रुपये से भी कम

भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने आगामी चुनाव में 400 से अधिक लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य तय किया है। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया, ‘‘आप ने (भाजपा) देश के संविधान को नष्ट कर दिया है जिसे बाबासाहेब आंबेडकर ने तैयार किया था।’’

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp