वैवाहिक वेबसाइट के जरिए ठगी करने वाला गिरफ्तार
वैवाहिक वेबसाइट के जरिए ठगी करने वाला गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने वैवाहिक वेबसाइट और सोशल मीडिया मंचों पर शादी का झांसा देकर महिलाओं से ठगी करने के आरोप में पंजाब के 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पंजाब के राजपुरा निवासी आरोपी दशमीत सिंह को दिल्ली के शालीमार बाग की एक महिला से 86,000 रुपये से अधिक की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ठगी की रकम को महंगी शराब और पार्टियों पर खर्च करता था।
इसने बताया कि सिंह वैवाहिक वेबसाइटों पर महिलाओं से दोस्ती करता था और खुद को शादी का इच्छुक बताकर उनका विश्वास जीतता था। पुलिस ने कहा कि इसके बाद वह विभिन्न बहानों से उनसे पैसे अंतरित करवाकर संपर्क तोड़ लेता था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘यह मामला तब सामने आया जब शिकायतकर्ता ने उत्तर-पश्चिमी जिले के साइबर थाने में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई कि शादी का झांसा देकर उससे 86,500 रुपये की ठगी की गई है। उसकी शिकायत के आधार पर पिछले साल 14 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।’’
उन्होंने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों और बैंक लेनदेन के रिकॉर्ड के विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने आरोपी का सुराग लगाया और उसे पटियाला के राजपुरा से गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि सिंह को आठ जनवरी को पकड़ा गया और उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। इसने कहा कि पूछताछ के दौरान सिंह ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने घर की आर्थिक तंगी और अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए धोखाधड़ी का सहारा लिया।
पुलिस के अनुसार, ठगी गई रकम महंगी शराब और पार्टियों पर खर्च की गई। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। आरोपी स्नातक है और एक निजी कंपनी में काम करता था।
इसने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।
भाषा सुमित नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook


