गुरुग्राम में ऑनलाइन नौकरी और निवेश के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

गुरुग्राम में ऑनलाइन नौकरी और निवेश के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 14, 2025 / 10:11 PM IST,
    Updated On - April 14, 2025 / 10:11 PM IST

गुरुग्राम, 14 अप्रैल (भाषा) पुलिस ने ऑनलाइन नौकरी और निवेश पर अधिक मुनाफा दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी हर्ष धोखाधड़ी करने के लिए हर दिन रेवाड़ी से गुरुग्राम जाता-आता रहता था।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हर्ष साइबर ठगी करने वाले गिरोह का हिस्सा है और ‘चैनल पार्टनर’ के तौर पर काम करता है। वह लोगों से टेलीग्राम के जरिए संपर्क करके उन्हें ऑनलाइन काम देता था और फिर उन्हें ठगता था।

पुलिस ने बताया, ‘वह खातों, सिम और अन्य चीजों के जरिए जमीनी स्तर के ठगों और गिरोह के सरगना के बीच कड़ी का काम करता है।’ हर्ष ने निवेश पर अधिक मुनाफा दिलाने के नाम पर भी लोगों को ठगा।

उसने बताया कि पुलिस ने उसके पास से दो सोने के बिस्कुट, एक सोने की जंजीर, पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 47 सिम कार्ड, 47 एटीएम कार्ड और 11 बैंक चेक बुक बरामद की।

उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

भाषा

शुभम माधव

माधव