फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिये 2.07 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
फर्जी ट्रेडिंग ऐप के जरिये 2.07 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
रांची/देवघर, 31 जनवरी (भाषा) झारखंड सीआईडी ने फर्जी निवेश और ट्रेडिंग ऐप के जरिए एक व्यक्ति से धोखाधड़ी कर 2.07 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में पश्चिम बंगाल से एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आरोपी की पहचान अभिषेक बेरा (26) के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के घोला थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरागुच्छा का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने 16 दिसंबर को यहां साइबर थाने में मामला दर्ज कराया था।
झारखंड सीआईडी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शिकायतकर्ता को फर्जी वित्तीय संस्थानों के नाम पर फर्जी निवेश व ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से ठगा गया। यह धोखाधड़ी एक फर्जी ऐप के जरिए की गई, जिसमें फर्जी ट्रेडिंग फाइनेंस योजनाओं का इस्तेमाल किया गया।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि पीड़ित को एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसपर आकर्षक ट्रेडिंग ऑफर भेजे जाते थे। इस झांसे में आकर पीड़ित ने अलग-अलग बैंक खातों में करीब 2.07 करोड़ रुपये अंतरित कर दिए।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि जांच के दौरान उत्तर 24 परगना पुलिस की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इस बीच, पुलिस ने देवघर जिले में छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि संदिग्ध व्यक्ति खुद को ई-कॉमर्स कंपनियों के अधिकारी बता कर लोगों से ठगी कर रहे हैं।
साइबर पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राजा मित्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फर्जी मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करके आम लोगों को धोखा दे रहे थे और ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि ये आरोपी पाथरोल थाना क्षेत्र के दासडीह इलाके से अपना ठगी गिरोह संचालित कर रहे थे।
डीएसपी के अनुसार, पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 मोबाइल फोन और 13 सिम कार्ड जब्त किए हैं।
भाषा जोहेब सुभाष
सुभाष

Facebook


