फर्जी IAS बनकर किया था ये कांड, 2 साल बाद ऐसे खुली पोल, फिर जो हुआ…
Man arrested for marrying as fake IAS: संजय की शादी 2021 में आगरा के कालिंदी विहार की एक युवती से हुई थी। संजय के परिवारजनों ने रिश्ता करने के लिए संजय को आईएएस अधिकारी बताया था, जिसके बाद युवती की शादी संजय से कर दी गई थी।
Man arrested for getting married by posing as fake IAS
Man arrested for marrying as fake IAS: आगरा। शादी ब्याह एक ऐसी जिम्मेंदारी है जिसमें सोज-समझकर फैसला करना चाहिए। कौन शख्स कैसा है इस बात की पूरी जांच करने के बाद ही ब्याह करने का निर्णय लेना चाहिए। दरअसल, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई फर्जीवाड़े के मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही कि बात करें तो करीब दो साल पहले जब एक शख्स की शादी हुई तो वो आईएएस था, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो उसकी पत्नी से लेकर ससुरालवले तक चौंक गए। जब मामला पुलिस के पास गया और खुद को आईएएस बताकर शादी रचाने वाला संजय को आगरा की थाना मंटोला पुलिस ने फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया है।
फर्जी IAS बनकर रचाई थी शादी
Man arrested for marrying as fake IAS: बता दें कि आईएएस बनकर फर्जीवाड़ा करने का ये मामला यूपी के आगरा से जुड़ा है। बता दें कि यह पूरा मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का था जिसकी जांच मंटोला पुलिस कर रही थी। मथुरा के थाना रिफाइनरी निवासी संजय की शादी 2021 में आगरा के कालिंदी विहार की एक युवती से हुई थी। संजय के परिवारजनों ने रिश्ता करने के लिए संजय को आईएएस अधिकारी बताया था, जिसके बाद युवती की शादी संजय से कर दी गई थी। शादी के बाद ससुरालीजनों द्वारा युवती से दहेज की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत युवती के परिजनों के द्वारा थाना एत्माद्दौला पुलिस से की गई थी। शादी के बाद उसके परिजनों को पता चला कि संजय आईएएस अधिकारी ही नहीं है।
रहम की भीख मांग रहे दुष्कर्म के आरोपी का बनाया वीडियो, अगले ही पल पेड़ से लटका मिला शव
धोखाधड़ी और दहेज की मांग पर करवाया था FIR दर्ज
Man arrested for marrying as fake IAS: पति की सच्चाई सुनकर धोखाधड़ी और दहेज की मांग को लेकर युवती के परिजनों ने थाना एत्तमद्दौला में मुकदमा दर्ज कराया, जिसकी विवेचना थाना मंटोला पुलिस को दी गई। डीसीपी सिटी, विकास कुमार ने बताया कि संजय अपने आप को आईएएस अधिकारी बताया था। वो खुद को कहीं पर एसडीएम, एडीएम और डीएम बताता था। संजय की पत्नी ने थाना एत्तमद्दौला में मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मुकदमे में संजय के साथ उसके माता-पिता भी आरोपी हैं, वहीं अपने आप को आईएएस बताने वाला संजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसको जेल भेजा जा रहा है।

Facebook



