उत्तर प्रदेश में आर्थिक तंगी के कारण परिवार के चार सदस्यों की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में आर्थिक तंगी के कारण परिवार के चार सदस्यों की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
एटा (उप्र), 20 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पुलिस ने माता-पिता, पत्नी और बेटी की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जांचकर्ताओं को संदेह है कि आरोपी की बेटी की शादी से पहले परिवार पर पड़े आर्थिक दबाव के कारण यह वारदात हुई।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरोपी की पहचान कमल सिंह के रूप में हुई है, उसे सोमवार को कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में स्थित उसके दो मंजिला मकान में परिवार के चार सदस्यों की हत्या के बाद हिरासत में लिया गया।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “आरोपी से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि उसकी बेटी ज्योति की शादी से पहले परिवार की आर्थिक समस्याओं के कारण वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि, मकसद की अभी पुष्टि की जा रही है।”
ज्योति की शादी अगले महीने तय थी।
मृतकों की पहचान गंगा सिंह (70), उनकी पत्नी श्यामा देवी (65), पोती ज्योति (23) और पुत्रवधू रत्ना देवी (43) के रूप में हुई है।
श्यामा देवी शुरुआत में जीवित हालत में मिली थीं और उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, हत्याएं ईंट से की गईं, जिसे घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है। कमल सिंह की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज तथा आरोपी से पूछताछ के आधार पर जांच की जा रही है।
पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया और कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया।
भाषा सं आनन्द मनीषा जोहेब
जोहेब


Facebook


