एटा में पुलिस जीप में बैठकर रील बनाने वाले युवक को गिरफ्तार

एटा में पुलिस जीप में बैठकर रील बनाने वाले युवक को गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 10:47 AM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 10:47 AM IST

एटा (उप्र), 26 दिसंबर (भाषा) एटा जिले की सकीट थाना पुलिस ने पुलिस जीप में बैठकर सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर रील पोस्ट करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, इंस्टाग्राम पर वायरल हुई रील के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सकीट थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी अवनीश (28) के रूप में हुई, जिसने पुलिस की सरकारी जीप में बैठकर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया।

उसने बताया कि सरकारी जीप रास्ते में खराब स्थिति में खड़ी थी और चालक मरम्मत के लिए मैकेनिक को बुलाने गया हुआ था तभी युवक ने मौके का फायदा उठाते हुए जीप में बैठकर वीडियो बनाया।

वीडियो में यह गाना सुनाई दे रहा है-‘‘हम ऐसे कुल में जन्मे जहां डरना नहीं सिखाया’’। रील पोस्ट होते ही तेजी से वायरल हो गई और यह पुलिस विभाग के अधिकारियों तक पहुंच गई।

उसने बताया कि जांच में पता चला कि यह जीप सकीट थाना पुलिस की है। मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और पुलिस ने अवनीश को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार होने के बाद युवक ने अपनी गलती स्वीकार की और पुलिस से कहा कि भविष्य में ऐसी हरकत नहीं करेगा व न ही किसी प्रकार के वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डालेगा।

थाना प्रभारी विदेश राठी ने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने बिना अनुमति सरकारी वाहन में बैठकर वीडियो रिकॉर्ड और उसे ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट कर दिया।

उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे पेश किया जाएगा।

पुलिस विभाग ने चेतावनी दी है कि सरकारी संपत्ति का गलत इस्तेमाल या छवि को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी गतिविधि पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं आनन्द शोभना खारी

खारी