मंगलुरु (कर्नाटक), 15 दिसंबर (भाषा) विदेश प्रवास के दौरान हिंदू धर्म के बारे में अपमानजनक और भड़काऊ बातें लिखने के आरोप में एक व्यक्ति को भारत पहुंचने पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मंगलुरु स्थित उलईबेत्तू निवासी अब्दुल खादर नेहाद (27) सऊदी अरब में काम करता था।
पुलिस के मुताबिक, एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिंदू धर्म से जुड़ी कथित अपमानजनक और भड़काऊ पोस्ट अपलोड किए जाने के बाद स्वतः संज्ञान लेते हुए बाजपे पुलिस थाना में 11 अक्टूबर को एक मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि यह पोस्ट नेहाद ने अपलोड की थी जो उस समय सऊदी अरब में रह रहा था। इसके आधार पर नेहाद के खिलाफ एक ‘लुक आउट सर्कुलर’ (एलओसी) जारी किया गया था।
उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को नेहाद विदेश से केरल में कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर उतरा जहां पुलिस द्वारा उसे हिरासत में ले लिया गया। मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं राजेंद्र सिम्मी
सिम्मी