विदेश में नौकरी का झांसा देकर युवाओं को साइबर अपराध में धकेलने का आरोपी गिरफ्तार

विदेश में नौकरी का झांसा देकर युवाओं को साइबर अपराध में धकेलने का आरोपी गिरफ्तार

विदेश में नौकरी का झांसा देकर युवाओं को साइबर अपराध में धकेलने का आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: January 15, 2026 / 05:03 pm IST
Published Date: January 15, 2026 5:03 pm IST

नोएडा (उप्र),15 जनवरी (भाषा) विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं को साइबर अपराध के जाल में फंसाने वाले गिरोह से जुड़े एक आरोपी को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) शैव्या गोयल ने बताया कि आरोपी शुभम पुंडीर सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को विदेश में आकर्षक नौकरी का लालच देता था और उन्हें थाईलैंड भेजकर बाद में म्यांमा में साइबर अपराधियों के हवाले कर देता था। आरोपी अब तक देश के विभिन्न राज्यों के कम से कम छह युवाओं को अपने जाल में फंसा चुका है।

गोयल ने कहा कि यह मामला केवल ठगी तक सीमित नहीं है, बल्कि मानव तस्करी, साइबर धोखाधड़ी और अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से जुड़ा हुआ है।

 ⁠

पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि नोएडा सेक्टर-73 निवासी एक युवक ने 12 जनवरी को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित के अनुसार, उसकी जान-पहचान इंस्टाग्राम के जरिए शुभम पुंडीर से हुई थी, जिसने खुद को विदेश में नौकरी दिलाने वाला एजेंट बताया। आरोपी ने थाईलैंड में डेटा एंट्री की नौकरी का झांसा देकर उससे 80 हजार रुपये लिए और हवाई टिकट की व्यवस्था कर उसे थाईलैंड भेज दिया।

उन्होंने दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बताया कि पीड़ित के थाईलैंड पहुंचने के बाद कुछ लोगों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया और म्यांमा ले जाकर ‘साइबर अपराध’ में धकेल दिया।

शिकायत के अनुसार वहां उस पर शारीरिक और मानसिक दबाव बनाकर साइबर ठगी के काम में लगाया गया। धोखाधड़ी के शिकार युवाओं को फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिंडर जैसे सोशल मीडिया मंच के जरिए विदेशी नागरिकों से दोस्ती, निवेश के लिए राजी करने जैसे कामों में लगाया जाता था। काम से इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी।

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि केन्द्र सरकार नवंबर में म्यांमा में फंसे 360 भारतीयों को वहां की सरकार के सहयोग से मुक्त कराकर स्वदेश लाई थी। पीड़ित युवक भी उन्हीं में शामिल था।

उसकी लिखित शिकायत के आधार पर शुभम पुंडीर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। पुलिस ने आरोपी को शामली जिले से गिरफ्तार कर लिया।

भाषा सं वैभव शोभना

शोभना


लेखक के बारे में