दिल्ली, बेंगलुरु के पुलिस आयुक्तों को धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में युवक गिरफ्तार
दिल्ली, बेंगलुरु के पुलिस आयुक्तों को धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में युवक गिरफ्तार
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के साकेत इलाके में 22 वर्षीय एक वेब डेवलपर को दिल्ली और बेंगलुरु के पुलिस आयुक्तों को आतंकवादी वारदात की धमकी वाला ईमेल भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक ने एक व्यक्ति के खिलाफ बदले की भावना से ये ईमेल भेजे थे।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) हर्ष इंदौरा ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी अभय शी, मोहित नाम के एक युवक को कथित तौर पर फंसाना चाहता था, क्योंकि उसका (मोहित का) एक महिला से व्यक्तिगत विवाद था।
उन्होंने बताया कि यह महिला आरोपी और पीड़ित दोनों की ही परिचित है।
इंदौरा के मुताबिक, मोहित को सबक सिखाने के लिए अभय ने उसके विवरण से मेल खाते कई फर्जी ईमेल आईडी बनाए और एक प्रतिबंधित संगठन से जुड़े होने का दावा करते हुए धमकी भरे ईमेल भेजे।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने पीड़ित के नाम पर कई फर्जी साइबर शिकायतें भी दर्ज कराईं।
इंदौरा के अनुसार, दिल्ली पुलिस को सात दिसंबर को पुलिस आयुक्त की आधिकारिक ईमेल आईडी पर मोहित नाम के एक व्यक्ति के खाते से ईमेल मिला, जिसमें बम विस्फोट की धमकी दी गई थी और पैसों की मांग की गई थी।
इस ईमेल में एक अन्य संदिग्ध ईमेल आईडी भी शामिल थी।
इंदौरा ने बताया कि पुलिस को बाद में पता चला कि 30 नवंबर को बेंगलुरु में बम हमलों की धमकी वाला ऐसा ही एक ईमेल एक अन्य फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर बेंगलुरु पुलिस आयुक्त के आधिकारिक ईमेल एड्रेस पर भेजा गया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ईमेल में दिए गए मोबाइल नंबर के आधार पर मोहित तक पहुंची, जिसने पूछताछ में बताया कि उसे 19 नवंबर से लगातार ‘स्पैम कॉल’ आ रहे हैं, भुगतान के लिए क्यूआर कोड भेजे जा रहे हैं और उसकी आईडी की नकल कर बनाई गई ईमल आईडी से कई धमकी भरे ईमेल किए गए हैं।
इंदौरा के अनुसार, मोहित के बयान के आधार पर जांचकर्ता साकेत निवासी अभय तक पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभय ने धमकी भरे संदेश भेजने के लिए वीपीएन, ‘स्पूफिंग टूल’ और फर्जी ईमेल खाते का इस्तेमाल करने तथा मोहित के नाम पर दुष्कर्म व हत्या का आरोप लगाते हुए झूठी साइबर शिकायतें दर्ज कराने की बात कबूली।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अभय ने एक वर्चुअल इंटरनेशनल नंबर (वीआईएन) के जरिये राजस्थान के गंगा नगर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को भी एक धमकी भरा संदेश भेजा था, जिसमें एक प्रतिबंधित समूह से जुड़े होने का दावा किया गया था और कार विस्फोटों की धमकी दी गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने फर्जी आईडी बनाने और धमकी भरे ईमेल भेजने के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि काफी डेटा डिलीट कर दिया गया था और उसे वापस पाने के प्रयास जारी हैं।
अधिकारियों ने बताया कि जमशेदपुर के रहने वाली बीसीए छात्र अभय को संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, अभय फ्रीलांस वेब डेवलपर के तौर पर काम करता है और मामले की जांच जारी है।
भाषा
जितेंद्र पारुल
पारुल

Facebook



