हरिणाया से दिल्ली में शराब की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

हरिणाया से दिल्ली में शराब की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

हरिणाया से दिल्ली में शराब की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: May 28, 2021 9:16 am IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) हरियाणा से दिल्ली में शराब की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान नरेश कुमार के तौर पर हुई है, जो राजस्थान का निवासी है।

हरियाणा में बेची जाने वाली शराब को राज्य के बहादुरगढ़ शहर से दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया जा रहा था।

 ⁠

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर शादीपुर डिपो मेट्रो स्टेशन के पास जाल बिछाया गया। बृहस्पतिवार शाम साढ़े छह बजे पुलिस ने जब एक टेम्पो को रुकने को कहा तो उसके चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन तुरंत ही उसे पकड़ लिया गया ।

उन्होंने बताया कि उसके वाहन से शराब के 67 डिब्बे बरामद हुए हैं।

भाषा निहारिका शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में