जालोर में एक व्यक्ति 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जालोर में एक व्यक्ति 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 03:48 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 03:48 PM IST

जयपुर, 26 जून (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को जालोर में एक व्यक्ति को 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ब्यूरो के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति मुकेश कुमार सुन्देशा स्थानीय पत्रकार है।

ब्यूरो के महानिदेशक डा. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि सरकारी काम में दलाली कर कमाई करवाने एवं अखबार में खबरें नहीं छापने की एवज में आरोपी मुकेश कुमार सुन्देशा (पत्रकार- मारवाड़ पत्रिका) द्वारा 50 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

ब्यूरो की टीम ने बुधवार को जाल बिछाकर आरोपी को परिवादी से रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ तथा उसके आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।

भाषा पृथ्वी नरेश

नरेश