कैटरिंग का सामान चोरी करने का आरोपी नोएडा से गिरफ्तार
कैटरिंग का सामान चोरी करने का आरोपी नोएडा से गिरफ्तार
नोएडा (उप्र), 29 जुलाई (भाषा) जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में थाना सेक्टर 20 पुलिस ने कैटरिंग व्यवसायी का लाखों रुपए का सामान चोरी करने के आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के दो साथी फरार हैं।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि पांच मई को सुल्तान नामक व्यक्ति ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सेक्टर 10 जहां वह कैटरिंग का काम करते थे वहां से घनश्याम, उमेश शर्मा व अनिल यादव नामक तीन लोगों ने उनका करीब 52 लाख कीमत का कैटरिंग का सामान चोरी कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने आज घनश्याम को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चोरी किया हुआ सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस उसके फरार साथियों की तलाश कर रही है।
भाषा: सं
शाहिद मानसी
मानसी

Facebook



