जयपुर के रामगंज इलाके में बाइक की टक्कर के बाद युवक से मारपीट, अस्पताल में मौत

जयपुर के रामगंज इलाके में बाइक की टक्कर के बाद युवक से मारपीट, अस्पताल में मौत

  •  
  • Publish Date - September 30, 2023 / 03:18 PM IST,
    Updated On - September 30, 2023 / 03:18 PM IST

जयपुर, 30 सितंबर (भाषा) राजस्थान की राजधानी जयपुर के सुभाष चौक पर दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर के बाद कुछ लोगों ने एक युवक से मारपीट की जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई, इस घटना को लेकर रामगंज और आसपास के इलाकों में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। इलाके में कई दुकानें बंद हो गई हैं और युवक के परिजन, रिश्तेदार और मोहल्लेवासी एकत्रित होकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात सुभाष चौक पर दो बाइक की टक्कर हो गई, जिसके बाद एक बाइक सवार से जुड़े समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने दूसरे बाइक सवार इकबाल की पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार घायल इकबाल को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह मृतक युवक के परिजन और अन्य स्थानीय लोग एकत्रित हुए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया। इस बीच, तनाव को देखते हुए रामगंज, सुभाष चौक और आसपास के इलाकों की दुकानें बंद कर दी गई हैं।

पुलिस ने कहा कि तनाव कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं।

भाषा पृथ्वी पारुल अमित

अमित