असम में ‘बकरी चोरी’ के आरोप में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

असम में 'बकरी चोरी' के आरोप में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

असम में ‘बकरी चोरी’ के आरोप में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
Modified Date: April 21, 2025 / 08:45 pm IST
Published Date: April 21, 2025 8:45 pm IST

डिब्रूगढ़ (असम), 21 अप्रैल (भाषा) असम के डिब्रूगढ़ जिले के बोकुल चाय बागान में सोमवार को भीड़ ने ‘बकरी चोरी’ को लेकर एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दोनों लोग सुबह एक दोपहिया वाहन से चाय बागान के हातिगढ़ बोकपारा डिवीजन में आए थे और बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें कथित तौर पर बकरियां चुराने की कोशिश करते हुए पकड़ लिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद भीड़ ने दोनों व्यक्तियों पर हमला किया जिससे एक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि गुस्साए स्थानीय लोगों ने दोपहिया वाहन को भी आग के हवाले कर दिया।

घटना के बाद जिला आयुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित शीर्ष अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

अधिकारी ने बताया कि घायल व्यक्ति का यहां असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

डिब्रूगढ़ के उपायुक्त बिक्रम कोइरी ने कहा, ‘हम प्रारंभिक जांच कर रहे हैं और दोषियों को सजा दी जाएगी।’

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है तथा सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में