अमरनाथ यात्रा में प्रवेश के लिए फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

अमरनाथ यात्रा में प्रवेश के लिए फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

अमरनाथ यात्रा में प्रवेश के लिए फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: July 1, 2025 / 06:07 pm IST
Published Date: July 1, 2025 6:07 pm IST

श्रीनगर, एक जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में अमरनाथ यात्रा में प्रवेश पाने के लिए फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल करने के आरोप में मंगलवार को एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, व्यक्ति की पहचान हरियाणा के द्वारका पुरी निवासी शिवम मित्तल के रूप में हुई है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘जम्मू कश्मीर पुलिस ने बालटाल में सुरक्षा चौकियों पर प्रवेश पाने के लिए फर्जी यात्रा पंजीकरण कार्ड का इस्तेमाल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।’’

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘व्यक्ति ने धोखाधड़ी के माध्यम से जाली यात्रा कार्ड हासिल किया था और सुरक्षा कर्मियों को गुमराह करने का प्रयास किया था।’’

इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा

यासिर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में