कोट्टायम में महिला की ‘हत्या’ के बाद युवक ने की खुदकुशी

कोट्टायम में महिला की ‘हत्या’ के बाद युवक ने की खुदकुशी

कोट्टायम में महिला की ‘हत्या’ के बाद युवक ने की खुदकुशी
Modified Date: January 12, 2026 / 01:44 pm IST
Published Date: January 12, 2026 1:44 pm IST

कोट्टायम (केरल), 12 जनवरी (भाषा) कोट्टायम के कांजीरापिल्ली के पास कूवाप्पल्ली में 29 वर्षीय युवक ने एक महिला की कथित तौर पर हत्या करने के बाद उसी के घर में खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान कूवाप्पल्ली निवासी 40 वर्षीय शेर्ली मैथ्यू और ताजतांगडी निवासी जॉब जकारिया के रूप में हुई है। यह घटना रविवार रात की है।

पुलिस और पड़ोसियों को जकारिया का शव घर की सीढ़ियों से बंधे फंदे से लटका मिला, जबकि मैथ्यू का शव एक शयनकक्ष में खून से लथपथ अवस्था में मिला।

 ⁠

पुलिस का संदेह है कि जकारिया ने मैथ्यू की हत्या करने बाद खुदकुशी कर ली।

मूलरूप से चांगनास्सेरी क्षेत्र की निवासी मैथ्यू कुछ वर्ष पहले अपने पति की मृत्यु के बाद कूवाप्पल्ली स्थित इस घर में रहने लगी थीं।

पुलिस ने बताया कि रविवार रात मैथ्यू के एक रिश्तेदार ने उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। रिश्तेदार ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घटना का पता चला।

इसके बाद पुलिस पड़ोसियों के साथ मौके पर पहुंची और घर का पिछला दरवाजा खुला पाया। घर में दाखिल होने पर दोनों के शव बरामद किए।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जकारिया का घर में अक्सर आना-जाना था और दोनों के बीच कुछ निजी विवाद थे। पुलिस को उनके बीच रुपयों के लेन-देन की जानकारी भी मिली है।

कांजीरापिल्ली पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में