स्टंट के दौरान ई-रिक्शा से टकराने से व्यक्ति की मौत

स्टंट के दौरान ई-रिक्शा से टकराने से व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 03:44 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 03:44 PM IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में ‘स्टंट’ करते समय मोटरसाइकिल पर कथित तौर पर नियंत्रण खोने और डिवाइडर एवं ई-रिक्शा से टकराने से 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना सोमवार को तब मिली जब एक व्यक्ति ने गंभीर दुर्घटना होने और घटनास्थल पर भीड़ जमा होने की सूचना फोन पर पुलिस को दी। अधिकारी ने बताया कि हालांकि, व्यक्ति यह नहीं बता सका कि दुर्घटना कैसे हुई।

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान वजीरपुर निवासी शिवम के रूप में हुई है, जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पटेल नगर स्थित एक ऑनलाइन किराना डिलीवरी कंपनी में कार्यरत शिवम एक विवाह समारोह से लौट रहा था, जहां वह अपने रिश्ते के भाई यश और उनके दोस्त अंशु के साथ ढोल बजा रहा था। अधिकारी ने बताया कि यश और अंशु दोनों ही ढोल बजाते हैं और स्थानीय कार्यक्रमों में प्रस्तुति देते हैं।

जांचकर्ताओं के मुताबिक, तीनों यादव अस्पताल के पास रुके और अंशु पानी लेने के लिए किराने की दुकान पर गया। जांचकर्ताओं के मुताबिक इसी दौरान शिवम अपनी मोटरसाइकिल पर कथित तौर पर स्टंट करने लगा। जांचकर्ताओं के अनुसार उसने अपना नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर के दूसरी ओर की लेन पर एक ई-रिक्शा से टकराकर सड़क पर गिर गया।

पुलिस के अनुसार इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश