नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के सी. आर. पार्क इलाके में शनिवार सुबह सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार पानी टैंकर की चपेट में आने से 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि मृतक की पहचान गोविंदपुरी निवासी मुकुंद हाजरा के रूप में हुई है और वह कार की सफाई का काम करता था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि हाजरा को अस्पताल ले जाया गया है जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने कहा कि हाजरा जब अलकनंदा मार्केट के सामने सड़क पार कर रहा था तब ग्रेटर कैलाश की ओर आ रहे एक एक पानी के टैंकर ने उसे टक्कर मार दी।
पुलिस ने कहा कि टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 281 (लापरवाही से गाड़ी चलाना) और 106 (लापरवाही की वजह से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
भाषा
राजकुमार धीरज
धीरज