बेलथांगडी के सुपारी बागान में कीटनाशक का छिड़काव करते समय करंट लगने से व्यक्ति की मौत

बेलथांगडी के सुपारी बागान में कीटनाशक का छिड़काव करते समय करंट लगने से व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 11:43 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 11:43 PM IST

बेलथांगडी (दक्षिण कन्नड़), 28 जून (भाषा) बेलथांगडी में अरसिनमक्की के इंजीरा में एक बागान में सुपारी के पेड़ों पर कीटनाशक का छिड़काव करते समय उच्च वोल्टेज वाले तार के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की शनिवार को मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान उडैरे कृष्णप्पा कुलाल (49) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि छिड़काव के समय बिजली का तार छू जाने के कारण उसे जोरदार झटका लगा। स्थानीय लोग कृष्णप्पा को तुरंत नेल्याडी के एक निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया।

भाषा इन्दु शोभना

शोभना