नियोक्ता के एक लाख रुपये हड़पने के लिए व्यक्ति ने लूट की फर्जी शिकायत दी |

नियोक्ता के एक लाख रुपये हड़पने के लिए व्यक्ति ने लूट की फर्जी शिकायत दी

नियोक्ता के एक लाख रुपये हड़पने के लिए व्यक्ति ने लूट की फर्जी शिकायत दी

:   Modified Date:  February 3, 2023 / 06:03 PM IST, Published Date : February 3, 2023/6:03 pm IST

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) आर्थिक संकट झेल रहे एक व्यक्ति द्वारा लूट की फर्जी शिकायत देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने लूट की झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान बुध विहार निवासी नवल कुमार झा के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, अपनी शिकायत में झा ने दावा किया कि उसने अपने टेम्पो में कंझावला की एक फैक्ट्री से फिल्मिस्तान के पास एक दुकान में खिलौने पहुंचाए थे, जिसके बाद दुकान के मालिक ने उसे अपने नियोक्ता को देने के लिए एक लाख रुपये दिए।

झा ने आरोप लगाया कि ओल्ड रोहतक रोड पर हेल्मेट पहने मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उससे एक लाख रुपये लूट लिये।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर पाया गया कि शिकायतकर्ता का बयान झूठा था क्योंकि झा द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार कोई मोटरसाइकिल टेम्पो का पीछा नहीं कर रही थी।

उन्होंने कहा कि पुलिस पूछताछ में झा ने लूट की झूठी शिकायत देना स्वीकर किया है।

भाषा

शफीक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)