बंगाल में व्यक्ति का शव मिला; परिवार ने एसआईआर के कारण तनाव का आरोप लगाया
बंगाल में व्यक्ति का शव मिला; परिवार ने एसआईआर के कारण तनाव का आरोप लगाया
कोलकाता, छह जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के पास मंगलवार को 57 वर्षीय एक व्यक्ति मृत पाया गया। परिजनों का आरोप है कि वह विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की सुनवाई को लेकर तनाव में थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान चूनाभट्टी क्षेत्र के निवासी मोहम्मद खादेम के रूप में हुई है। उनका शव फुलबारी इलाके में पुलिस के एक खाली पड़े क्वार्टर से बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिजनों के मुताबिक, 2002 की मतदाता सूची में नाम न होने के कारण खादेम हाल ही एसआईआर की एक सुनवाई में शामिल हुए थे। परिवार का आरोप है कि इस सुनवाई के बाद से ही वह काफी मानसिक तनाव में थे।
सिलीगुड़ी के महापौर गौतम देब ने इलाके का दौरा कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें मदद का भरोसा दिया। अधिकारी ने बताया कि मौत के कारणों और परिस्थितियों की जांच की जा रही है।
भाषा सुमित आशीष
आशीष

Facebook


