बंगाल में होली समारोह के दौरान युवक की हत्या

बंगाल में होली समारोह के दौरान युवक की हत्या

बंगाल में होली समारोह के दौरान युवक की हत्या
Modified Date: March 14, 2025 / 07:35 pm IST
Published Date: March 14, 2025 7:35 pm IST

कोलकाता, 14 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शुक्रवार को होली समारोह के दौरान हुई झड़प में 20 वर्षीय एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आकाश चौधरी उर्फ ​​अमर को टीटागढ़ में घर के पास दोस्तों के साथ होली मनाते समय तीन से चार युवकों ने घेर लिया। हमलावरों ने उसकी गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई बार चाकू से वार किया।

उन्होंने बताया कि आकाश को सरकारी बलराम अस्पताल खरदाहा ले जाया गया जहां से बेलघरिया के एक निजी अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया। यहां से उसे कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि पवन राजभर को इस हमले के लिए गिरफ्तार किया गया है। वह पहले भी इलाके में एक अन्य आपराधिक मामले में जेल जा चुका है। राजभर के दो अन्य साथी फरार हैं।

आकाश के चाचा ने बताया कि वह स्थानीय कॉलेज में तृतीय वर्ष का छात्र था और तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) का सदस्य था।

आकाश के परिवार ने कहा कि हमलावर की मृतक के साथ व्यक्तिगत दुश्मनी थी।

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में