दिल्ली के छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास व्यक्ति को गोली मारी गई

दिल्ली के छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास व्यक्ति को गोली मारी गई

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 05:10 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 05:10 PM IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) दिल्ली के महरौली इलाके में स्थित छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास बृहस्पतिवार दोपहर को पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सीडीआर चौक पर दोपहर एक बजे यह घटना तब हुई जब अरुण लोहिया अपनी एसयूवी से जा रहे थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत होता है। पीड़ित और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं और एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों पक्षों के बीच पहले भी आपराधिक मामला दर्ज है।’’

उन्होंने बताया कि लोहिया की हालत गंभीर बनी हुई है और मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और कई टीमें मौके पर भेजी गईं। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने लोहिया पर कम से कम 10 राउंड गोलियां चलाईं। पुलिस ने उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

भाषा राखी पवनेश

पवनेश