राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या
Modified Date: June 25, 2024 / 03:27 pm IST
Published Date: June 25, 2024 3:27 pm IST

जयपुर, 25 जून (भाषा) राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के खेरोट गांव में एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने हत्या के विरोध में राजमार्ग को जाम कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक हेरंब जोशी ने बताया कि सोमवार देर रात जय सिंह और तीन-चार अन्य लोगों ने घनश्याम प्रजापत की उसके घर के बाहर चाकू मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने प्रतापगढ़-रतलाम राजमार्ग को जाम कर दिया।

 ⁠

जोशी ने बताया, ‘शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।’

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों को राजमार्ग से हटा दिया गया है।

जोशी ने बताया कि मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में