पलक्कड़ में एक व्यक्ति ने अपने बुजुर्ग सास-ससुर की चाकू से की हत्या

पलक्कड़ में एक व्यक्ति ने अपने बुजुर्ग सास-ससुर की चाकू से की हत्या

पलक्कड़ में एक व्यक्ति ने अपने बुजुर्ग सास-ससुर की चाकू से की हत्या
Modified Date: January 19, 2026 / 09:58 am IST
Published Date: January 19, 2026 9:58 am IST

पलक्कड (केरल), 19 जनवरी (भाषा) केरल के ओट्टापलम में एक व्यक्ति ने अपने बुजुर्ग सास-ससुर की कथित तौर पर चाकू से हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नाना-नानी के साथ रह रहे अपने बच्चे पर भी हमला किया जो गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ओट्टापलम के थोट्टाकारा निवासी नाजिर (78) और उनकी पत्नी सुहारा (70) के रूप में हुई। वहीं घायल बच्चे मोहम्मद ईशान का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

 ⁠

आरोपी मोहम्मद रफी, पोन्नानी का निवासी है और दंपति का दामाद तथा बच्चे का पिता है।

आरोपी घटना के बाद से ही फरार है और पुलिस उसे पकड़ने के प्रयास कर रही है।

प्राथमिकी के अनुसार, नाजिर की बेटी सुल्फी अपने तीन वर्षीय बेटे ईशान को लेकर पिछले कुछ महीनों से रफी से अलग रह रही थी।

पुलिस ने बताया कि रफी बच्चे का संरक्षण चाहता था और रविवार देर रात नाजिर के घर पहुंचा।

प्राथमिकी के अनुसार, रात करीब 11 बजे उसने घर में कथित तौर पर जबरदस्ती घुसकर बुजुर्ग दंपति पर चाकू से हमला किया और बच्चे पर भी हमला किया।

पड़ोसियों ने सुल्फी को घायल बच्चे को अस्पताल ले जाते देखा,जिसके बाद यह घटना सामने आई।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दंपति को मृत पाया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चा हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया है लेकिन उसकी हालत स्थिर है।

भाषा यासिर शोभना

शोभना


लेखक के बारे में