आंध्र के पश्चिमी गोदावरी में व्यक्ति ने मां और भाई की चाकू मारकर हत्या की

आंध्र के पश्चिमी गोदावरी में व्यक्ति ने मां और भाई की चाकू मारकर हत्या की

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 05:10 PM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 05:10 PM IST

भीमावरम (आंध्र प्रदेश), 10 नवंबर (भाषा) एक व्यक्ति ने कहासुनी होने के बाद अपनी मां और छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी जी श्रीनिवास (38) ने रविवार देर रात पश्चिम गोदावरी जिले में घर में अपनी मां महालक्ष्मी (60) और भाई रवि तेजा (33) पर हमला किया।

एक अधिकारी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘श्रीनिवास ने अपनी मां और छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी।’

पुलिस ने कहा कि श्रीनिवास का आरोप है कि उसकी मां हमेशा उसके छोटे भाई का समर्थन करती थी।

पुलिस ने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद श्रीनिवास ने पुलिस को फोन किया और अपराध स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस ने इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश