Punjab Crime News: व्यक्ति ने बेटी के हाथ बांधकर नहर में धकेला, भतीजे की शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार
Punjab Crime News: पंजाब के फिरोजपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय बेटी के हाथ बांधकर उसे एक नहर में धक्का दे दिया।
US school Firing/Image Credit: IBC24 File Photo
- फिरोजपुर जिले में व्यक्ति ने नाबालिग बेटी को नहर में फेंका।
- चरित्र शंका के चलते आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम।
- पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
Punjab Crime News: फिरोजपुर: पंजाब के फिरोजपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय बेटी के हाथ बांधकर उसे एक नहर में धक्का दे दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भूपिंदर सिंह ने कहा, “गोताखोरों की एक टीम लड़की की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है।”
क्या है पूरा मामला?
Punjab Crime News: पुलिस के अनुसार, आरोपी अपनी बेटी के साथ मारपीट किया करता था। मंगलवार रात लगभग पौने नौ बजे वह उसे बाइक पर बैठाकर नहर के पास ले गया और दुपट्टे से उसके हाथ बांधकर नहर में धकेल दिया। आरोपी ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड भी किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को अपनी बेटी के चरित्र पर शक था। पुलिस ने लड़की के भतीजे की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Facebook



