दिल्ली में मंकीपॉक्स के मरीज़ के संपर्क में आए व्यक्ति ने बदन दर्द की शिकायत की: सूत्र

दिल्ली में मंकीपॉक्स के मरीज़ के संपर्क में आए व्यक्ति ने बदन दर्द की शिकायत की: सूत्र

  •  
  • Publish Date - July 26, 2022 / 08:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) दिल्ली में मंकीपॉक्स के मरीज के संपर्क में आए एक व्यक्ति ने बदन दर्द की शिकायत की है और उसपर अन्य किन्हीं लक्षण को लेकर नजर रखी जा रही है । सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

मंकीपॉक्स का दिल्ली का पहला मरीज़ लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के पृथक-वार्ड में भर्ती है। उसके अहम जैव मापदंड स्थिर हैं लेकिन घाव भरने में कम से कम एक हफ्ता लगेगा।

सूत्रों ने बताया कि पश्चिम दिल्ली के इस शख्स के करीब संपर्क में 14 लोग आए थे जिनमें से उसके परिवार के चार सदस्यों को पश्चिम दिल्ली में उनके घर में पृथक-वास में रखा गया है और अबतक किसी में भी बीमारी का कोई लक्षण नहीं दिखा है।

सूत्रों ने बताया कि उसके एक दोस्त ने कहा है कि उसे बदन दर्द हो रहा है और वह खुद ही अपनी निगरानी कर रहा है, उसमें इस बीमारी का कोई अन्य लक्षण सामने नहीं आया है।

सूत्रों ने कहा “ उसने बदन दर्द की शिकायत की है लेकिन यह इससंक्रमण का एकमात्र लक्षण नहीं है। उसमें बुखार, शरीर पर चकत्ते पकड़ने और घाव जैसे प्रमुख लक्षण अबतक नज़र नहीं आए हैं। वह घर पर पृथक-वास में हैं और हमारी टीम उसपर कड़ी निगाह रख रही है।”

भाषा नोमान राजकुमार

राजकुमार