New minister in Kerala : हो गया कंफर्म! ये दिग्गज नेता बनेंगे मंत्री, इस दिन ले सकते हैं शपथ
हो गया कंफर्म! ये दिग्गज नेता बनेंगे मंत्री, इस दिन ले सकते हैं शपथ! Mananthavady MLA O R Kelu will become a minister in the Kerala government
Theft in famous actor Anupam Kher's office
तिरुवनंतपुरमः Mananthavady MLA O R Kelu will become a minister मनंतावडी के विधायक ओ आर केलू को केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार में मंत्री बनाया जाएगा। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।वायनाड के आदिवासी समुदाय से आने वाले 54 वर्षीय माकपा नेता के. राधाकृष्णन का स्थान लेंगे, जिन्होंने अलाथुर लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के बाद अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, संसदीय कार्य और देवस्वोम मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।
Mananthavady MLA O R Kelu will become a minister सूत्रों ने बताया कि केलू को माकपा की राज्य समिति ने पिनाराई विजयन नीत एलडीएफ मंत्रिमंडल में मंत्री बनाए जाने की सिफारिश की है। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने रविवार दोपहर केलू के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से अनुमति मांगी है।
इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि केलू को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) का विभाग मिलेगा लेकिन सूत्रों का कहना है कि राधाकृष्णन के विभागों में मामूली फेरबदल होगा। मीडिया को संबोधित करते हुए केलू ने कहा, ‘मैं अनुसूचित जाति (एससी) / अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के साथ मिलकर काम कर रहा हूं और उनके सामने आने वाली समस्याओं को समझता हूं, इसलिए इन समुदायों के लिए पार्टी की योजनाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।’

Facebook



