Mananthavady MLA O R Kelu will become a minister in the Kerala government

New minister in Kerala : हो गया कंफर्म! ये दिग्गज नेता बनेंगे मंत्री, इस दिन ले सकते हैं शपथ

हो गया कंफर्म! ये दिग्गज नेता बनेंगे मंत्री, इस दिन ले सकते हैं शपथ! Mananthavady MLA O R Kelu will become a minister in the Kerala government

Edited By :   Modified Date:  June 21, 2024 / 12:29 AM IST, Published Date : June 20, 2024/9:13 pm IST

तिरुवनंतपुरमः Mananthavady MLA O R Kelu will become a minister  मनंतावडी के विधायक ओ आर केलू को केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार में मंत्री बनाया जाएगा। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।वायनाड के आदिवासी समुदाय से आने वाले 54 वर्षीय माकपा नेता के. राधाकृष्णन का स्थान लेंगे, जिन्होंने अलाथुर लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के बाद अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, संसदीय कार्य और देवस्वोम मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

Read More : Team India Wear Black Armbands: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरे टीम इंडिया के खिलाड़ी, जानें क्या है वजह? 

Mananthavady MLA O R Kelu will become a minister  सूत्रों ने बताया कि केलू को माकपा की राज्य समिति ने पिनाराई विजयन नीत एलडीएफ मंत्रिमंडल में मंत्री बनाए जाने की सिफारिश की है। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने रविवार दोपहर केलू के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से अनुमति मांगी है।

Read More : Indian Model Sexy Video: बिकिनी मॉडल ने कातिल अदाओं से फैंस को बनाया दीवाना, वीडियो देख आप भी कहेंगे ‘हाय गर्मी’… 

इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि केलू को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) का विभाग मिलेगा लेकिन सूत्रों का कहना है कि राधाकृष्णन के विभागों में मामूली फेरबदल होगा। मीडिया को संबोधित करते हुए केलू ने कहा, ‘मैं अनुसूचित जाति (एससी) / अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के साथ मिलकर काम कर रहा हूं और उनके सामने आने वाली समस्याओं को समझता हूं, इसलिए इन समुदायों के लिए पार्टी की योजनाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो