मांडविया ने ‘बिपारजॉय’ से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की

मांडविया ने ‘बिपारजॉय’ से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की

  •  
  • Publish Date - June 14, 2023 / 07:59 PM IST,
    Updated On - June 14, 2023 / 07:59 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को चक्रवात ‘बिपारजॉय’ से निपटने के लिए कच्छ में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

‘अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान’ के बृहस्पतिवार को गुजरात तट से टकराने की संभावना है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भारतीय वायुसेना की ‘गरुड़’ आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेने के लिए भुज वायुसेना स्टेशन का दौरा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘चक्रवात से जानमाल की सुरक्षा के लिए हमारे जवान पूरी तरह से तैयार हैं।’’

मांडविया ने बाद में आपातकालीन तैयारियों का आकलन करने के लिए भुज में के.के. पटेल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया।

उन्होंने कच्छ जिले के सरकारी अस्पतालों, ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पतालों और क्षेत्र के अन्य अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर आदि की उपलब्धता की भी समीक्षा की।

मांडविया ने उन स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की भी समीक्षा की, जो चक्रवात के बाद जरूरत पड़ने पर तुरंत उपलब्ध कराई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में चक्रवात ‘बिपारजॉय’ से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा हरसंभव इंतजाम किए जा रहे हैं।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश