मांडविया ने गोवा में आयुष्मान भारत कल्याण केंद्र का दौरा किया

मांडविया ने गोवा में आयुष्मान भारत कल्याण केंद्र का दौरा किया

  •  
  • Publish Date - April 18, 2023 / 09:43 PM IST,
    Updated On - April 18, 2023 / 09:43 PM IST

पणजी, 18 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आमंत्रित देशों के प्रतिनिधियों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और विकास भागीदारों के साथ मंगलवार को गोवा के कोर्लिम में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (एबी-एचडब्ल्यूसी) का दौरा किया।

क्षेत्र का यह दौरा जी20 स्वास्थ्य कार्य समूह की दूसरी बैठक के हिस्से के रूप में किया गया। मांडविया ने अपनी इस यात्रा के दौरान, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में गोवा की क्षमताओं की सराहना की।

उन्होंने कहा कि गोवा में 201 से अधिक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र, जन-औषधि केंद्र, मेडिकल कॉलेज हैं ताकि युवा चिकित्सा पेशेवरों को प्रशिक्षित किया जा सके।

मांडविया ने कहा कि एबी-एचडब्ल्यूसी गैर-संचारी रोगों की जांच की सुविधाओं और प्राथमिक देखभाल सेवाओं से सुसज्जित हैं तथा उनके पास प्रयोगशाला सुविधाएं, नैदानिक सुविधाएं भी हैं।

दौरा करने वाले लोगों के समक्ष विभिन्न सेवाओं के साथ ही टेलीमेडिसिन सुविधा का प्रदर्शन किया गया। मांडविया ने टेली-परामर्श सेवाओं के संबंध में राज्य के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, ‘गोवा के दूरस्थ हिस्सों में भी नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए टेली-परामर्श सेवाएं अच्छी तरह से जुड़ी हुई हैं।’

मांडविया ने कल्याण केंद्र में तपेदिक (टीबी) मरीजों के बीच भोजन की टोकरी भी वितरित की और कहा कि सरकार 2030 के वैश्विक लक्ष्य से पांच साल पहले 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है।

भाषा अविनाश नेत्रपाल

नेत्रपाल