मणिपुर सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कर्मचारी चयन आयोग का गठन किया

मणिपुर सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कर्मचारी चयन आयोग का गठन किया

  •  
  • Publish Date - April 21, 2025 / 08:39 PM IST,
    Updated On - April 21, 2025 / 08:39 PM IST

इंफाल, 21 अप्रैल (भाषा) मणिपुर के मुख्य सचिव प्रशांत कुमार सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रशासन ने विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाने के वास्ते कर्मचारी चयन आयोग का गठन किया है।

सिंह ने कहा कि आयोग ‘‘सरकारी विभागों, संगठनों और स्वायत्त निकायों के अधीनस्थ सेवाओं/पदों की भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाएगा… और यह सुनिश्चित करेगा कि परीक्षाओं के संचालन में एकरूपता एवं पारदर्शिता बनी रहे।’’

मुख्य सचिव मणिपुर कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।

आयोग के अध्यक्ष टी. रंजीत सिंह ने कहा कि आयोग यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा कि वह पारदर्शिता, निष्पक्षता और दक्षता के साथ काम करे।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल