मणिपुर ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना की राष्ट्रव्यापी स्तर पर शुरुआत में शामिल हुआ

मणिपुर ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना की राष्ट्रव्यापी स्तर पर शुरुआत में शामिल हुआ

  •  
  • Publish Date - September 17, 2023 / 10:29 PM IST,
    Updated On - September 19, 2023 / 02:03 PM IST

इम्फाल, 17 सितंबर (भाषा) मणिपुर रविवार को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की मौजूदगी में पीएम विश्वकर्मा योजना की राष्ट्रव्यापी स्तर पर शुरुआत में शामिल हुआ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए 13,000 करोड़ रुपये की पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की।

राय ने इस अवसर पर एक समारोह में कहा कि जब विकास की बात आती है तो प्रधानमंत्री हमेशा पूर्वोत्तर राज्यों को प्राथमिकता देते रहे हैं।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि यह योजना देश भर में छोटे पैमाने के कारीगरों के विकास की सुविधा प्रदान करेगी, जो आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।

इस अवसर पर मणिपुर के मुख्यमंत्री सिंह ने कहा, ‘‘इस योजना को पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा। यह हमारे कुशल कारीगरों और शिल्पकारों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। योजना के तहत विश्वकर्माओं का नि:शुल्क पंजीकरण किया जाएगा।’’

सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘यह योजना प्रतिभाशाली कारीगरों को अपना कौशल दिखाने और देश की आर्थिक वृद्धि में मदद करने का अवसर प्रदान करेगी।’’

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल