इंफाल, 22 अगस्त (भाषा) मणिपुर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव सिंह ने तेंगनौपाल और थौबल जिलों में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने कहा, “सिंह ने बृहस्पतिवार को तेंगनौपाल और थौबल जिलों का दौरा करके कानून-व्यवस्था की समीक्षा की, अधिकारियों से बातचीत की और सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाया।”
सिंह ने सबसे पहले मोरेह थाने पहुंचकर सीमावर्ती कस्बे में तैनात पुलिस और कमांडो कर्मियों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने वहां कुछ नागरिक समाज संगठनों (सीएसओ) के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की।
बाद में, सिंह ने तेंगनौपाल पुलिस थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों से मुलाकात की।
अधिकारी ने कहा, “उन्होंने पुलिसकर्मियों को कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में अच्छा काम जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।”
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा