मणिपुर पुलिस ने मेइती लोगों को धमकाने के आरोप में कुकी छात्र नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

मणिपुर पुलिस ने मेइती लोगों को धमकाने के आरोप में कुकी छात्र नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

मणिपुर पुलिस ने मेइती लोगों को धमकाने के आरोप में कुकी छात्र नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की
Modified Date: May 17, 2025 / 03:50 pm IST
Published Date: May 17, 2025 3:50 pm IST

इंफाल, 17 मई (भाषा) मणिपुर पुलिस ने उखरूल जिले में आयोजित होने वाले पांचवें राज्य स्तरीय शिरुई लिली महोत्सव में भाग लेने के लिए मेइती लोगों को ‘बफर जोन’ पार नहीं करने देने की धमकी को लेकर कुकी छात्र संगठन (केएसओ) दिल्ली के अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में शनिवार को कहा, “चुराचांदपुर पुलिस ने (एक वीडियो में) मेइती लोगों को यह धमकी देने के संबंध में केएसओ दिल्ली के अध्यक्ष पाओजाखुप गुइटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है कि उन्हें उखरूल में आगामी शिरुई महोत्सव में भाग लेने के लिए बफर जोन पार नहीं करने दिया जाएगा। गुइटे की तत्काल गिरफ्तारी के लिए आसपास के जिलों में छापेमारी समेत सभी प्रयास किए जा रहे हैं।”

मणिपुर पुलिस ने कहा कि पड़ोसी राज्यों मिजोरम, असम, नागालैंड और मेघालय की पुलिस से उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का अनुरोध किया गया है। पुलिस ने कहा कि शिरुई उत्सव में भाग लेने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

 ⁠

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में