मणिपुर: ग्राम प्रधान पर हमले के बाद आदिवासी समुदायों के बीच तनाव बढ़ा
मणिपुर: ग्राम प्रधान पर हमले के बाद आदिवासी समुदायों के बीच तनाव बढ़ा
इम्फाल, पांच अप्रैल (भाषा) मणिपुर में शनिवार को दो जनजातीय समुदायों के बीच तब तनाव पैदा हो गया, जब भूमि विवाद को लेकर संदिग्ध उग्रवादियों ने एक ग्राम प्रधान पर कथित तौर पर हमला कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना अपराह्न लगभग 12.15 बजे हुई जब कई हथियारबंद उग्रवादी कांगपोकपी जिले के कोंसाखुल गांव में घुस आए और गांव के प्रधान ऐमसन अबोनमई समेत कई निवासियों पर हमला कर दिया।
नगा बहुल कोंसाखुल के निवासियों ने दावा किया कि कथित तौर पर कुकी समुदाय से संबंधित ये उग्रवादी पड़ोसी हराओथेल गांव के थे।
अधिकारियों ने बताया कि अबोनमई को इंफाल के सरकारी रिम्स में ले जाया गया, जबकि आठ अन्य घायल ग्रामीणों का खुरखुल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है।
अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि उनकी स्थिति खतरे से बाहर हैं।
परिषद के उपाध्यक्ष अथुआन गंगमेई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम कुकी नेताओं से अपील करते हैं कि वे भविष्य में ऐसी घटनाओं को नहीं होने दें। ऐसी घटनाओं से पहाड़ी इलाकों में अशांति फैलने की आशंका है, ऐसे समय में जब राज्य में कुकी और मेइती समुदायों के बीच जातीय संघर्ष पहले से ही जारी है।’’
दूसरी ओर, पुलिस ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहाड़ी गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं।
भाषा
देवेंद्र संतोष
संतोष

Facebook



