मणिपुर : संगाई महोत्सव के प्रतिभागियों को धमकी देने के आरोप में तीन उग्रवादी गिरफ्तार
मणिपुर : संगाई महोत्सव के प्रतिभागियों को धमकी देने के आरोप में तीन उग्रवादी गिरफ्तार
इंफाल, पांच दिसंबर (भाषा) मणिपुर में हाल ही में संपन्न हुए संगाई महोत्सव के प्रतिभागियों को कथित धमकियां देने के आरोप में प्रतिबंधित संगठन के तीन उग्रवादियों को दो जिलों से गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि संगाई महोत्सव में शामिल हुए लोगों को प्रतिबंधित जी-5 समूह द्वारा कथित धमकियां देने से संबंधित पांच मामले दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने कहा, “जी-5 के तीन उग्रवादियों को इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व जिलों से गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
अधिकारी के मुताबिक, जी-5 में पांच प्रतिबंधित संगठन — यूएनएलएफ, केसीपी, केवाईकेएल, प्रीपक और प्रीपक (प्रो) शामिल हैं। इस समूह ने संगाई महोत्सव में प्रस्तुति देने वाली चार नाट्य मंडलियों पर “एक वर्ष का प्रतिबंध” लगाया था।
अधिकारी ने बताया कि समूह ने महोत्सव में भाग लेने वाले सभी स्टॉल मालिकों और अन्य प्रतिभागियों को 10 दिसंबर से पहले सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को भी कहा था।
मणिपुर पुलिस ने कहा “राज्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सार्वजनिक आयोजनों को डराने-धमकाने या बाधित करने के किसी भी प्रयास पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने कहा था कि संगाई महोत्सव देश और विदेश के पर्यटन हितधारकों को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मंच है। हालांकि, तीन साल के अंतराल के बाद आयोजित किए गए इस पर्यटन महोत्सव में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के विरोध के बीच बेहद कम संख्या में लोग पहुंचे।
मई 2023 से इंफाल घाटी के मेइती समुदाय और पहाड़ी क्षेत्रों के कुकी समुदाय के बीच हुए जातीय संघर्ष में अब तक 260 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
भाषा मनीषा गोला
गोला

Facebook



