Manipur Violence : मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 9 लोगों की हुई मौत, 10 लोग घायल, राज्यपाल ने कही ये बात
Manipur Violence Update : आज सुबह पूर्वी इंफाल के खमेनलोक इलाके में फिर से हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा में 9 लोगों की मौत हो गई
Manipur Violence Update
नई दिल्ली : Manipur Violence Update : मणिपुर में एक महीने से ज्यादा समय से हिंसा जारी है। यहां आए दिन हिंसा उग्र होते जा रही है। इसी बीच आज सुबह पूर्वी इंफाल के खमेनलोक इलाके में फिर से हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा में 9 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं मृतकों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह जानकारी इंफाल पूर्व के एसपी शिवकांत सिंह ने दी है।
यह भी पढ़ें : 27 जून को पीएम मोदी का मध्य प्रदेश दौरा, देंगे कई बड़ी सौगात, यहां देखें पूरा कार्यक्रम
3 मई से जारी है हिंसा
Manipur Violence Update : बता दें कि, मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच 3 मई से हिंसा जारी है। सोमवार को भी हिंसा उग्र हो गई थी। यहां पूर्वी इंफाल जिले के सगोलमंग थाना क्षेत्र के नोंगसुम गांव में कल संदिग्ध कुकी उग्रवादियों और ग्रामीण स्वयंसेवकों के बीच गोलीबारी हो गई। इसमें कम से कम 9 लोग घायल हो गए थे । सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई मुठभेड़ शाम तक चली। संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने सुबह करीब 10 बजे नोंगसुम गांव की तरफ फायरिंग शुरू कर दी। गांव के स्वयंसेवकों ने भी प्रतिक्रिया दी और गांव के अन्य स्वयंसेवकों ने उनका समर्थन किया। खोपीबुंग गांव के गेट पर बंकर और संतरी पोस्ट स्थापित करने वाले नोंगसुम और कुकी उग्रवादियों के बड़ी संख्या में ग्राम स्वयंसेवकों के बीच भयंकर गोलीबारी हुई। नोंगसुम ममांग हिल से लगभग 12.30 बजे जी/आर से चली गोलियों से चार ग्रामीण गोली लगने से घायल हो गए।
राज्यपाल ने किया रहत शिविरों का दौरा
Manipur Violence Update : कांगपोकपी जिले के सैकुल उप-मंडल के खमेनलोक गांव में सोमवार को कुकी उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में कम से कम नौ ग्राम रक्षा स्वयंसेवकों को गोलियां लगीं। इनका इलाज इंफाल के राज मेडिसिटी में चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। मणिपुर की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने चुराचांदपुर और बिष्णुपुर जिलों में कई राहत शिविरों का दौरा किया। इस दौरान राज्यपाल ने प्रभावितों से बातचीत की। राज्यपाल ने विस्थापितों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले 6 जून को पश्चिमी इंफाल जिले में सुबह दो सशस्त्र समूहों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में एक बीएसएफ जवान समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। अन्य घायलों को इंफाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Manipur | 9 people have been killed and 10 others injured in fresh violence this morning in Khamenlok area, Imphal East. Postmortem procedure underway: Shivkanta Singh, SP Imphal East
— ANI (@ANI) June 14, 2023

Facebook



