नई दिल्ली। Manipur Violence मणिपुर में पिछले कई दिनों से चल रहे हिंसा थमा नहीं है कि एक और हिंसा भड़क गई। बुधवार को मणिपुर में दो महिला को निर्वस्त्र कर परेड कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसके बाद पूरे देश में बवाल मच गया है। वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। कांग्रेस, आप और टीएमसी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों ने घटना की कड़ी निंदा की है।
Manipur Violence मणिपुर हिंसा को लेकर अब शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ने इस मुद्दे में निंदा करते हुए सरकार सवाल खड़े कर दिए हैं।
मणिपुर से एक महिला को बिना कपड़ों के घुमाने की भयानक तस्वीरें आ रही हैं। इसकी निंदा करने के लिए जातीयता या लिंग के टैग के अलावा, क्या इस तरह के कृत्यों को सहन करना और मणिपुर में इस भयानक हिंसा को रोकने के लिए कार्रवाई नहीं करना भी मानवीय है? यह अकल्पनीय है कि दोनों महिलाओं को क्या झेलना पड़ा होगा। इससे भी अधिक शर्मनाक तथ्य यह है कि जो लोग हिंसा और ऐसे अमानवीय कृत्यों का सामना कर रहे हैं, वे सरकारी हस्तक्षेप की उम्मीद नहीं कर सकते, जो कि बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था।
Horrible images coming from Manipur about a woman being paraded without clothes.
Even aside of tags of ethnicity or gender as to condemn it, is this even human to tolerate such acts and not take action to stop this terrible violence in Manipur?Shameful that no action is taken
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) July 19, 2023