Citizenship Amendment Act
नई दिल्ली। Manipur violence सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मणिपुर जातीय हिंसा से संबंधित यौन हिंसा के मामलों को संभालने के लिए गुवाहाटी में अदालतों को नामित करने का निर्देश दिया। जिन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को स्थानांतरित कर दिया गया है, असम में स्थानांतरित करने के लिए कई निर्देश जारी किए, “मणिपुर में समग्र वातावरण को ध्यान में रखते हुए और आपराधिक न्याय प्रशासन की निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।
Manipur violence इसके अलावा शीर्ष कोर्ट ने कहा, “सीबीआई को ट्रांसफर हुए मणिपुर हिंसा मामलों का केस असम की राजधानी गुवाहाटी में चलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से एक या एक से अधिक जजों को ज़िम्मा सौंपने कहा है। मामले की सुनवाई ऑनलाइन मोड में होगी।” कोर्ट ने कहा कि सभी आरोपी मणिपुर की जेल में ही रहेंगे और गवाहों के CrPC 164 बयान मणिपुर के मजिस्ट्रेट दर्ज करेंगे।
Manipur violence: Supreme Court while ordering that trial in the cases that were transferred to CBI will take place in Guwahati, says that Chief Justice of Guwahati High Court will nominate judges who are conversant with one or more languages spoken in Manipur.
— ANI (@ANI) August 25, 2023