Manipur violence: सुप्रीम कोर्ट में हुई मणिपुर हिंसा पर सुनवाई, अब गुवाहाटी में चलेगा केस

Manipur violence: सुप्रीम कोर्ट में हुई मणिपुर हिंसा पर सुनवाई, अब गुवाहाटी में चलेगा केस

  •  
  • Publish Date - August 25, 2023 / 12:21 PM IST,
    Updated On - August 25, 2023 / 12:21 PM IST

Citizenship Amendment Act

नई दिल्ली। Manipur violence सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मणिपुर जातीय हिंसा से संबंधित यौन हिंसा के मामलों को संभालने के लिए गुवाहाटी में अदालतों को नामित करने का निर्देश दिया। जिन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को स्थानांतरित कर दिया गया है, असम में स्थानांतरित करने के लिए कई निर्देश जारी किए, “मणिपुर में समग्र वातावरण को ध्यान में रखते हुए और आपराधिक न्याय प्रशासन की निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।

Read More: Aaj Ka Rashifal 25 August: कुंभ समेत इन तीन राशि वालों के लिए दिन रहेगा खास, चमक उठेगी किस्मत, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता 

Manipur violence इसके अलावा शीर्ष कोर्ट ने कहा, “सीबीआई को ट्रांसफर हुए मणिपुर हिंसा मामलों का केस असम की राजधानी गुवाहाटी में चलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से एक या एक से अधिक जजों को ज़िम्मा सौंपने कहा है। मामले की सुनवाई ऑनलाइन मोड में होगी।” कोर्ट ने कहा कि सभी आरोपी मणिपुर की जेल में ही रहेंगे और गवाहों के CrPC 164 बयान मणिपुर के मजिस्ट्रेट दर्ज करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें