Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने केंद्रीय मंत्री के घर को किया आग के हवाले

Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंस्सा, उपद्रवियों ने केंद्रीय मंत्री के घर को किया आग के हवाले! Manipur Violence

Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने केंद्रीय मंत्री के घर को किया आग के हवाले
Modified Date: June 16, 2023 / 11:26 am IST
Published Date: June 16, 2023 9:43 am IST

मणिपुर। Manipur Violence मणिपुर के इंफाल में गुरुवार की रात फिर हिंस्सा भड़क कई है। जातीय संघर्ष से प्रभावित मणिपुर में गुरुवार को भीड़ ने कम से कम दो घरों में आग लगा दी। केंद्रीय मंत्री आरके रंजन के घर को आगजनी कर दिया गया है। यह घटना ऐसे समय हुई जब सेना और असम राइफल्स के जवानों ने राज्य में हिंसा बढ़ने के बाद अपना अभियान तेज कर दिया है। सेना की टुकड़ियों ने गश्त बढ़ा दी हैं और जहां भी अवरोध लगाए गए थे, उन्हें हटा दिया गया है।

Read More: आज ही करा लें अपनी गाड़ी का टैंक फुल, बिपरजॉय के असर से आम लोगों की बढ़ने वाली है मुश्किलें, जानें कैसे 

Manipur Violence सेना ने एक ट्वीट में कहा कि हाल में हिंसा में वृद्धि के बाद सेना और असम राइफल्स के अभियान में तेजी लाई जा रही है। एक दिन पहले ही राज्य के खमेनलोक इलाके के एक गांव में उपद्रवियों के हमले में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 10 घायल हो गए थे। खमेनलोक इलाके में एक कुकी गांव में बुधवार तड़के हुए हमले के बाद सुरक्षा बलों ने अपने अभियान को फिर से तेज कर दिया है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।