‘…इनकी WhatsApp यूनिवर्सिटी हो जाएगी बंद’, तिहाड़ जेल से आई मनीष सिसोदिया की चिट्ठी
Manish Sisodia letter from jail इस पत्र में में उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
Manish Sisodia letter from jail
Manish Sisodia letter from jail : दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ ED द्वारा दायर की गई चार्जशीट के मामले में आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई है, जिससे पहले सिसोदिया ने एक बार फिर जेल से देश के नाम पत्र लिखा है। इस पत्र में में उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 19, 2023
‘जेल भेज दो या फांसी दे दो, लेकिन अब ये कारवां रुक नहीं पाएगा’
सिसोदिया ने अपने इस पत्र में दिल्ली और पंजाब के स्कूलों की ताऱीफ भी की है। उन्होंने लिखा है कि ‘दिल्ली और पंजाब के स्कूलों में हो रही पढ़ाई पूरे भारत में अच्छी शिक्षा की अलख जगाएगी। साथ ही उन्होंने लिखा है कि चाहे जेल भेज दो या फांसी दे दो, लेकिन अब ये कारवां रुक नहीं पाएगा।
Manish Sisodia letter from jail : ये कोई पहली दफा नहीं है जब मनीष सिसोदिया ने जेल से चिठ्ठी लिखी हो। इसे पहले भी वो कई दफा पत्र लिख चुके हैं। इसे पहले उन्होंने जेल से लेटर लिखकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। सिसोदिया ने चिठ्ठी लिख कहा था कि देश के प्रधानमंत्री का कम पढ़ा लिखा होना देश के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा था कि भारत की तरक्की के लिए पढ़े लिखे पीएम का होना जरूरी है।

Facebook



