‘Mann Ki Baat’ 100th episode : PM मोदी की ‘मन की बात’ का आज होगी सेंचुरी, बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री को बधाई दी

‘Mann Ki Baat’ 100th episode : माइक्रोसाफ्ट के सहसंस्‍थापक बिल गेट्स ने मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कडी पर PM नरेन्‍द्र मोदी को बधाई दी है।

‘Mann Ki Baat’ 100th episode : PM मोदी की ‘मन की बात’ का आज होगी सेंचुरी, बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री को बधाई दी

CG women mentioned in Mann Ki Baat

Modified Date: April 30, 2023 / 09:11 am IST
Published Date: April 30, 2023 9:11 am IST

‘Mann Ki Baat’ 100th episode : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात प्रोग्राम का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे प्रसारित होगा। 30 मिनट के इस प्रोग्राम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को आया था। इसके बाद से हर महीने के आखिरी रविवार को इसका एक एपिसोड लाइव किया जाता रहा है। इस एपिसोड का लाइव प्रसारण देशभर में 4 लाख सेंटरों में होगा। देश भर के विभिन्न सामजिक संगठन, सिविल सोसायटी और अन्य संस्थाएं भी ‘मन की बात’ के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेने वाले हैं। यहां तक कि विश्व भर में प्रवासी भारतीय भी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ के इस 100वें एपिसोड को सुनेंगे।

read more : मोहिनी एकादशी के दिन इन राशियों का होगा भाग्योदय, जातकों की होगी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण, छप्पड़ फाड़ बरसेगा धन 

बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री को बधाई दी

‘Mann Ki Baat’ 100th episode : माइक्रोसाफ्ट के सहसंस्‍थापक बिल गेट्स ने मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कडी पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को बधाई दी है। एक ट्वीट में बिल गेट्स ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम से स्‍वच्‍छता के प्रति सामू‍दायिक कार्य, स्‍वास्‍थ्‍य, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और स्‍थायी विकास लक्ष्‍यों से संबंधित विषयों को उत्‍प्रेरणा मिली है।

 ⁠

read more : MP Covid-19 : मध्यप्रदेश कोरोना अपडेट…! पिछले 24 घंटे में मिले 29 नए केस, राजधानी में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज 

UN में भी होगा लाइव प्रसारण

‘Mann Ki Baat’ 100th episode : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी का यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सीधा प्रसारण किया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट किया, ‘‘ऐतिहासिक क्षण के लिए तैयार हो जाइए। प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के ‘ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर’ में 30 अप्रैल को सीधा प्रसारण किया जाएगा। कुल 30 मिनट के इस कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण 30 अप्रैल को भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे होगा, जो न्यूयार्क में रविवार को देर रात डेढ़ बजे होगा। भारतीय मिशन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व घटना होगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years