‘मन की बात’ कार्यक्रम जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करता है: गृह मंत्री अमित शाह

‘मन की बात’ कार्यक्रम जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करता है: गृह मंत्री अमित शाह

  •  
  • Publish Date - April 30, 2023 / 04:22 PM IST,
    Updated On - April 30, 2023 / 04:22 PM IST

( तस्वीरों के साथ )

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए जो संदेश देते हैं वह देश के हर गली-नुक्कड़ तक पहुंचता है और यह जनता तथा सरकार के बीच दूरियां कम करने के लिहाज से सेतु का काम करता है।

शाह ने कहा कि रविवार को ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी प्रसारित की गई जो अपने पीछे ‘प्रभावी नेतृत्व का उदाहरण छोड़’ गई।

शाह ने ट्वीट किया है, ‘‘‘मन की बात’ के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जो संदेश देते हैं वह देश के हर गली-नुक्कड़ तक पहुंचता है और जनता तथा सरकार के बीच की दूरियों को कम करने का काम करता है।’’

उन्होंने लिखा है, ‘‘विभिन्न क्षेत्रों, भाषाओं और बोलियों में संवाद करके वह भारत के लोकतंत्र को मजबूत बना रहे हैं।’’ शाह ने मुंबई में ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण सुना।

केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ सिर्फ रेडियो कार्यक्रम नहीं है, बल्कि बेहतरी के लिए सामाजिक बदलाव है।

उन्होंने यह भी कहा कि उपलब्धियां हासिल करने वालों के संबंध में प्रधानमंत्री की बातों ने युवा पीढ़ी को प्रेरित किया है कि वे देश के भविष्य का बीड़ा उठाएं और सभी के लिए बेहतर भविष्य बनाएं।

शाह ने 26 अप्रैल को कहा था कि ‘मन की बात’ की सुन्दरता यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे राजनीतिक व्यक्ति ने इसकी 99 कड़ियों में राजनीति की कोई बात नहीं की है।

उन्होंने कहा था कि ‘मन की बात’ के माध्यम से मोदी ने समाज को उचित और सकारात्मक दिशा दिखाने वाले लोगों और संगठनों के बारे में सूचनाएं साझा करने का छोटा सा प्रयोग किया है।

गृहमंत्री ने कहा था कि आधे घंटे का यह कार्यक्रम ‘गागर में सागर’ का काम करता है। यह देश के करोड़ों लोगों को देश के लिए काम करने को प्रेरित करता है।

‘मन की बात’ कार्यक्रम फिलहाल 23 भारतीय भाषाओं, 29 बोलियों और 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित होता है। इस कार्यक्रम की शुरुआत तीन अक्टूबर, 2014 को हुई थी।

भाषा अर्पणा संतोष

संतोष